15 स्वर्ण पदक के साथ जीती कराटे ओलम्पिया-2017 की ट्राफी

अंतिम दिन पिछड़ा मेजबान लखनऊ, 13 स्वर्ण के साथ रहा उपविजेता

लखनऊ। वाराणसी ने जापानी मार्शल आर्ट कराटे की राज्य कराटे चैंपियनशिप कराटे ओलम्पिया-2017 में शानदार प्रदर्शन के साथ अंतिम दिन मेजबान लखनऊ को स्वर्ण पदकों के मामले में पीछे छोड़ते हुए ओवर आल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
शिवानी पब्लिक स्कूल व कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी (काउप) के संयुक्त तत्वावधान में शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में संपन्न प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 11 रजत व 17 कांस्य पदक सहित कुल 43 पदक जीतकर पहला स्थान दिलाया।
चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। अंतिम दिन मेजबान लखनऊ ने तीन स्वर्ण ही जीते। लखनऊ ने 13 स्वर्ण, 10 रजत व 22 कांस्य सहित कुल 45 पदक जीते।
चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रही गाजियाबाद ने सात स्वर्ण, सात रजत व 12 कांस्य सहित कुल 26 पदक जीते।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व विषिष्ट अतिथि एलएन उपाध्याय (डिप्टी कमांडेट, सीआरपीएफ) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिवानी पब्लिक स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती सत्यभामा दुबे, शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल के सरंक्षक श्री मार्कण्डेय दुबे एवं टीपी हवेलिया (अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) भी मौजूद थे।