श्रेणियाँ: देश

जमाना खराब है, लड़कियां एहतियात बरतें

चंडीगढ़ रेप केस में किरण खेर का विवादित बयान

नई द‍िल्‍ली : चंडीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद और अभ‍िनेत्री किरण खेर ने बेहद विव‍ादित बयान दिया है. बच्‍ची को नसीहत देते हुए उन्‍होंने कहा है कि उसे ऑटोरिक्शा में बैठना ही नहीं चाहिए था, जब उसने देखा कि उसमें तीन आदमी पहले ही बैठे हैं. हालांकि अपने बयान पर किरण खेर ने सफाई भी दी है. आपको बता दें कि 17 नवंबर को ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोगों ने 22 साल की लड़की से गैंगरेप किया था. लड़की रात के समय 7 बजकर 45 मिनट पर क्‍लास करके वापस मोहाली स्थित अपने पीजी लौट रही थी. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इस मामले पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ प्रेस क्‍लब में कहा, 'मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि अगर पहले से ही ऑटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए. मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं.' उन्‍होंने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए जहां लड़कों को श‍िक्षित किया जाना चाहिए वहीं लड़कियों को सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा, 'जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ में जो भी अभिभावक छोड़ने आते थे, हम उन्हें ऑटो या टैक्सी का नंबर लिखा देते थे. मुझे लगता है कि आज के जमाने में हमें इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा.'

वहीं, किरण खेर के इस बयान की खूब निंदा हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि वह इस मामले में इस तरह का बयान कैसे दे सकती हैं. इस बयान से लगता है कि वह गंभीर मामले को हल्के में ले रही हैं. उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए थी कि चंड़ीगढ़ को लड़कियों के लिए और सुरक्षित बनाने के लिए वह क्या पहल कर रही हैं.'

बयान पर हो रहे विवाद के बाद अब किरण खेर सफाई दे रही हैं. उनका कहना है कि उनके बयान पर राजनीति की जा रही है. उनके मुताबिक, 'मैंने तो सिर्फ यह कहा था कि जमाना खराब है, बच्चियों को एहतियात बरतनी चाहिए. मेरे बयान पर राजनीति करने वालों पर लानत है. अगर आपके घर में बच्चियां हैं तो इस तरह के गंभीर मामलों में तर्कसंगत बात करें.'

Share

हाल की खबर

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024