नागपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। कैप्टन कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा। यह उनका 5वां दोहरा शतक है। खास बात यह है कि ये सभी दोहरे शतक उन्होंने बतौर कप्तान बनाए है। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक के मामले में कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। इसके साथ ही कोहली ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर कप्तान 4-4 दोहरे शतक जड़े है।

कोहली ने 5 दोहरे शतक सिर्फ 31 टेस्ट मैचों में बनाया है जबकि लारा ने इसके लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा कोहली ने दोहरा शतक लगाकर राहुल द्रविड़ की बराबरी की है। भारतीय खिलाड़ियों में उनसे आगे वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 6-6 दोहरे शतक जड़े हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम हैं जिन्होंने 12 बार यह कारनामा किया है। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा का नंबर आता है। उनके हिस्से 11 दोहरे शतक दर्ज है।