श्रेणियाँ: लखनऊ

एलएमए अध्यक्ष आलोक रंजन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

एलएमए ने डेवलपिंग स्मार्ट विलेजेज़ ऐज़ फ्युचर ऑफ उत्तर प्रदेश पर वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ: जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 25 नवंबरए 2017 को एलएमए ने वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व सचिव श्री पी के लाहिरी थे ।

स्वागत उद्बोधन और समारोह के विषय का परिचय श्री आलोक रंजनए एलएमए और कन्वेंशन के अध्यक्ष द्वारा किया गया ए समारोह के निदेशक श्री ए के माथुर द्वारा एलएमए के विजन और मिशन के बारे मे अपने विचार साझा किए ।

वर्ष 2002 से लगातार एलएमए द्वारा यह वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता रहा है । एलएमए कन्वेंशन एक उच्च प्रोफ़ाइल इवेंट है जिसमें देश के सर्वोत्तम विषय और डोमेन विशेषज्ञ सार्वजनिक नीति के कुछ महत्वपूर्ण विषय पर विचार.विमर्श करते हैं। राज्य सरकार इन विचार.विमर्शों में एक प्रमुख हितधारक है और वरिष्ठ सरकारी कर्मचारियों ने अपने संगठन में सक्रिय रूप से समर्थन और योगदान दिया है।

कन्वेंशन चार सत्रों में विभाजित किया गया थाए पहला उद्घाटन सत्र दूसरा सत्र स्मार्ट प्रशासन के लिए गांवों के सुदृढ़ीकरण संस्थानों पर थाए तीसरे स्थान पर भौतिकए डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे को ट्रांसफ़ॉर्मिंग और कृषि सुधार और कृषि व्यवसाय और कौशल विकास को बढ़ावा देने पर चौथे स्थान पर था।

मुख्य अतिथि श्री पीण्केण् लाहिड़ी ने गांवों के विकास के बारे में अपना संदेश देते हुए उद्धृत किया कि ष्शहरों और गांवों में सहजीवी संबंध हैंष् क्योंकि उनके अनुसार हम स्मार्ट शहरों के बिना स्मार्ट गांवों के बारे में कल्पना नहीं कर सकते हैं और ना ही स्मार्ट गावों के बिना शहरों की ।

इस मौके पर अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु चार विभूतियों को एलएमए वार्षिक पुरष्कार से सम्मानित किया गया जिसके तहत डॉ धीरज मेहरोत्रा को एलएमए रचनात्मकता एवं अभिनव पुरस्कार 2017ए डॉ महेन्द्र भंडारी को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ट्रांसफॉर्मेशन लीडरशिप अवार्ड .2017ए डॉ सुश्री मंजू अग्रवाल को आउटस्टैंडिंग वूमन अचीवर्स अवार्ड्स 2017 और तकनीकी नवाचारों के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री मिलिंद राज को एलएमए यंग अचीवर्स पुरस्कार 2017 से नवाजा गया ।

इसी क्रम मे पूर्व मुख्य सचिव और एलएमए के अध्यक्ष आलोक रंजन को लाइफ टाइम आचीवमेंट अवार्ड.2017 से नवाजा गया ए यह पुरस्कार एशिया प्रशांत क्षेत्र में सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में प्रबुद्ध नेतृत्व को स्वीकार करता है और जश्न मनाता हैए जिन्होंने नेतृत्व के अपने पूरे करियर में अपने समाज के मूल्य.आधारित सामाजिक स्तर के माध्यम से मूल्यों को बढ़ावा दिया है।

सम्मेलन के प्रमुख वक्ताओं में प्रो। वाईएस राजनए सुधीर कृष्णाए सुश्री विनीता हरिहरनए सुश्री अंजली मखीजाए श्री विनय कुमारए डॉ। बी। गंगायहए प्रो। महेंद्र भंडारीए श्री विकास सिंहए श्री। अरविंद गुप्ताए श्री जयंत कृष्ण उन्होंने भविष्य की योजनाओं और गांवों के विकास पर सिफारिशों पर प्रकाश डाला। भविष्य की योजनाओं में गांवों का समग्र विकास ग्रामीण क्षेत्रों को स्व.पर्याप्त बनाकर किया गया ताकि वे अपने स्वयं के खाद्य उत्पादन का निर्माण कर सकें और रोजगार उपलब्ध करा सकें और उनके सभी आवश्यक विकास सूचकांक मिले।

समारोह को उदघाटन सत्र समेत चार सत्रों मे विभाजित किया गया था उदघाटन सत्र मे जिन प्रमुख वक्ताओं के रूप में शामिल किया गया थारू वे हैं श्री आलोक रंजन के अध्यक्ष एलएमएए प्रो राजन ;पदम श्रीद्ध प्रतिष्ठित प्रोफेसर इसरोए वैज्ञानिकए टेक्नोलॉजिस्टए प्रशासकए संगठन बिल्डर और नेताए डिप्लोमेटए शैक्षणिकए लेखक और कविए भारत सरकार के पूर्व सचिव श्री सुधीर कृष्णाए मुख्य अतिथि श्री पीण्केण् लाहिरीए पूर्व सचिव ;राजस्वद्ध सरकार भारत और प्रोफेसर अशरफ रिज़वी निदेशक जेआईएमएल

दूसरे सत्र में श्रीमती विनीता हरिहरनए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशनए ग्रामीण विकास मंत्रालयए भारत और सुश्री अंजली मखीजाए निदेशकए सुदृढ़ीकरण ग्राम स्तर संस्थानों ;एसवीएलआईद्धए सेहगल फाउंडेशन ने स्मार्ट गावों के विकास पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रकाश डाला

तीसरे सत्र का विषय भौतिकए डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे को बदलना था और इस विषय पर प्रकाश डाला एशिया और ग्लोबल इनीशिएटिव्सएडिजिटल ग्रीन के क्षेत्रीय निदेशकए श्री विनय कुमारए डॉ बी गंगायैयाए सीईओए स्मार्ट एपी फाउंडेशन और प्रोफेसर महेंद्र भंडारी निदेशकए वट्टाकुट इंस्टीट्यूट यूरेनोलॉजीए हेनरी फोर्ड हॉस्पिटल सिस्टमए डेट्रोइट.एमआई 48202ए यूएसए ने ।

समारोह के चौथे और अंतिम सत्र का विषय ष्कृषि सुधार और कृषि व्यवसाय और कौशल विकास को बढ़ावा देनाष् पर जिन वक्ताओं ने प्रकाश डाला उनमे शामिल थे श्री विकास सिंह के चीफ ऑफ स्टाफए चीफ प्रोग्राम मैनेजमेंट ऑफिसर एपी ग्लोबेल ;एपीजीद्धए अरविंद गुप्ताए चीफ मैनेजर डीसीएफ एडवाइजरी सर्विसेज और श्री जयंत कृष्णा कार्यकारी निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024