पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार (24 नवंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी से बेहद खफा नजर आईं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ‘तुलगक’ करार दिया। कोलकाता में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 में अपना संबोधन देते वक्त ममता बनर्जी आक्रामक अंदाज में दिखीं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को तुलगक तो कहा ही, साथ ही ये भी आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल में कल-कारखाने नहीं लगाने के लिए उकसा रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबकि ममता बनर्जी ने कहा, ‘ जीएसटी संसद में ध्वनि मत से पास कर दिया गया, हम कहते रहे जीएसटी को जल्दबाजी में मत पास करिए…क्या आप मुहम्मद बिन तुगलक हैं? क्या आपकी जो मर्जी है आप वो करेंगे? केन्द्र पर हमला करते हुए तमतमायी ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप (केन्द्र) कंपनियों को कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में निवेश नहीं करें, वे बंगाल आना नहीं चाहते हैं, हमारे प्रोजेक्ट्स पेंडिंग पड़े हुए हैं, इन प्रोजेक्ट्स को क्लियर क्यों नहीं किया जा रहा है?’