सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले रियल एस्टेट सेक्टर को कई तरह की चुनौतियों का सामना हमेशा करना पड़ता है। कभी कानून की पेचीदगी तो कभी विकासक और खरीदारों के बीच कोई न कोई पेंच फंसता रहता है। ऐसे में रियल एस्टेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने ऑनर डेवलपर प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कोर्स को विकासकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

दरअसल रियल एस्टेट सेक्टर में हमेशा उतार-चढ़ाव आता रहता है। हाल ही में रेरा, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मामलों में रियल एस्टेट में एक तरीके से ब्रेक लगा गया है। रियल एस्टेट की बारीकियों को समझने के लिए रियल एस्टेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने 28 नवम्बर से ऑनर डेवलपर प्रोग्राम की शुरुआत कर रहा हैं। इस कोर्स में रियल एस्टेट के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसके पहले इस कोर्स में निर्मल लाइफ स्टाइल, अजमेरा, मैराथन रियलिटी, कनकिया जैसी भवन निर्माता कंपनियां भाग ले चुकी हैं। रेमी की बिजनेस हेड शुभिका बिल्खा कहती हैं कि, इस कोर्स के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर में भवन निर्माताओं में कौशल विकास बढ़ाने के लिए किया गया है। ताकि रियल एस्टेट सेक्टर में एक बेहतर माहौल बनाया जा सके।