अहमदाबाद: गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने भले ही अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पक्ष लेने का मन बना लिया हो, लेकिन यह भी साफ है कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नज़र नहीं आने जा रहे हैं. हार्दिक पटेल ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि संविधान के तहत पाटीदारों को आरक्षण मिले, तो अच्छी बात है, और वह हर उस पार्टी का विरोध करेंगे, जो इस दिशा में नहीं सोच सकती. इसी संदर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात BJP की जागीर नहीं है.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा, मैं अपने लोगों (पटेल या पाटीदार समुदाय) की बात करता हूं, जो सबको पसंद नहीं आता. संविधान के मुताबिक पटेलों को आरक्षण मिले, तो काफी अच्छी बात है, और मैं उन सभी दलों का विरोध करूंगा, जो दूसरी तरह सोचते हैं. हार्दिक ने कहा, मैं जो भी करूंगा, अपने लोगों के भविष्य को ध्यान में रखकर करूंगा.

उन्होंने कहा, मुझ पर कांग्रेस की 'बी टीम' होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन मैं सिर्फ जनता की 'बी टीम' हूं. उन्होंने यही भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कोई रैली करने का प्लान नहीं है. हार्दिक पटेल ने जानकारी दी कि राहुल गांधी कल (शुक्रवार को) यहां (अहमदाबाद) आ रहे हैं, और मेरा उनसे मुलाकात करने का कोई इरादा नहीं है. मैं उन्हें सिर्फ शुभकामनाएं दे सकता हूं.

पटेलों को आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा, मैंने एक फॉर्मूला दिया है, और अगर BJP कहती है, उसे लागू नहीं किया जा सकता, तो उन्हें मुझे वजह बताते हुए समझाना होगा. सिर्फ विरोध करते रहने से काम नहीं चलेगा.

हार्दिक ने 22 साल से लगातार राज्य में सत्तासीन BJP पर आरोप लगाते हुए कहा, BJP सिर्फ पैसे और प्रबंधन की पार्टी है, जो संगठित भी नहीं है. अगर कांग्रेस अच्छा काम करेगी, तो लोग उन पर भरोसा करेंगे.