कानपुर: कानपुर के वार्ड 63 विंदेश्वरी इंटर कालेज राजीव नगर और उससे थोड़ी दूर मछरिया गढ़ी के मछरिया प्राथमिक विद्यालय में लोगों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि मशीन में बटन कोई भी दबा दें वोट एक ही पार्टी को जा रहा है। दोनों मतदान केन्द्रों पर लोगों ने नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक मतदान रोका गया। एसओ नौबस्ता मनोज रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की मगर भीड़ के न मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में 5 नगर निगमों सहित 24 जिलों में मतदान चल रहा है।