लखनऊ में 26 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए लोगों को जागरुक करने के मकसद से डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर की ओर से 25 नवम्बर तक मतदाता जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार 17 नवम्बर को इंदिरा नगर सेक्टर 9 के दयानंद इंटर कॉलेज में जनजागृति अभियान चलाया गया। वहां सैकड़ों छात्र – छात्राओं और स्कूली स्टॉफ ने संकल्प लिया कि वह अपने परिवारीजनों और परिचितों को सौ फीसदी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाता जागरुकता अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को लाला लाजपत राय को भी उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया।
श्रीमहंत देव्यागिरि की अगुआई में मनकामेश्वर मठ उपवन घाट पर चल रहे कतकी के मेले में भी मतदाता को जागरुक किया जा रहा है। वहां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता जागरुकता के दो ऑडियो बजाए जा रहे हैं। इसके साथ ही समिति की ओर से भी 26 नवम्बर को वोट करने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर शुक्रवार को श्रीमहंत देव्यागिरि ने इंदिरा नगर सेक्टर 9 के दयानंद इंटर कॉलेज में मतदाता जागरुकता के लिए सैकड़ों बच्चों और विद्यालय के स्टॉफ को मतदान के लिए संकल्प करवाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ने हक से पहले कर्तव्य है। मतदान करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। मतदान कभी भी किसी लाभ से प्रभावित होकर नहीं करना चाहिए। मतदान में महिलाओं को भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। मतदान का दिन अवकाश का दिन का नहीं है। इस अवसर लाला लाजपत राय को भी उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रीमहंत देव्यागिरि ने बताया कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना की थी। 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध चल रहे प्रदर्शन में वह घायल हो गए थे। इसके चलते 17 नवम्बर 1928 को उन्होंने देह त्याग दी। उनसे हर नागरिक को राष्ट्रभक्ति की सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर राम उजागिर शुक्ल और प्रधानाचार्य रेखा तिवारी की उपस्थिति में बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से एक ओर जहां मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया वहीं दूसरी ओर मतदान कर करने के खतरे भी गिनाए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा, राजेश बारी, सद्दाम, कुलदीप वर्मा, उषा अग्रवाल, रानू दीक्षित, पूजा पांडेय भी उपस्थित रहीं। मनकामेश्वर मठ की ओर से संयोजक नवीन सक्सेना और मनीष सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहे।