नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावती' को लेकर लगातार जारी विरोध के बीच सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. साथ ही सरकार ने निर्माता-निर्देशक से लेकर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को सुरक्षा देने की बात भी कही है. फिल्म में रानी पद्मावती का रोल कर रहीं दीपिका पादुकोण की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

जब से करनी सेना ने दीपिका पर हमला करने की धमकी दी है, तब से दीपिका के घर आने-जाने वाले सभी लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर खासी सतर्क है और किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है.

प्रदेश सरकार का कहना है कि फिल्म की रिलीज का फैसला सेंसर बोर्ड के हाथ में है, लेकिन इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था करना हमारा काम है. महाराष्ट्र के गृहराज्यमंत्री दीपक केसरकर ने साफ कर दिया है कि सरकार सबकी सुरक्षा व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है.

इस बीच ये खबर भी है कि सेंसर बोर्ड के ही एक सदस्य अर्जुन गुप्ता ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर फिल्म के निर्देशक भंसाली के खिलाफ देशद्रोह का का मामला दर्ज करने की बात कही है.