लखनऊ: श्रीलंकाई मुख्यमंत्री महिपाला हेराथ ने भारतीय पत्रकारों को श्रीलंका आने का न्योता दिया है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में अपने भब्य विदाई समारोह से अभिभूत सबरगमुआ प्रांत के मुख्यमंत्री ने आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधिमंडल को श्रीलंका का दौरा करने की दावत देते हुए कहा कि आईएफडब्लूजे दोनों देशों के बीच संबंधों का एक अटूट सेतु है. विदाई समारोह के आयोजक आईएफडब्लूजे के उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं अन्य पत्रकार साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए श्री हेराथ ने कहा कि अड़तालीस घंटे के भीतर उन्हें दो बार सम्मानित कर राजधानी के पत्रकारों ने दिल में एक स्थायी स्थान बना लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के ताकतवर देशों में एक है और श्रीलंका को अपने पडोसी देश से दोस्ती पर गर्व है.

विदाई समारोह में हेमंत तिवारी ने कहा कि आईएफडब्लूजे प्रतिनिधिमंडल के हर बार श्रीलंका दौरे के समय सबरगमुआ प्रांत में भब्य स्वागत किया गया है. आईएफडब्लूजे के लखनऊ में मौजूद साथियों के लिए यह ख़ुशी का मौका है कि श्री हेराथ उनके बीच आये और आतिथ्य स्वीकार किया. श्री हेराथ को हेमंत तिवारी के नेतृत्व में आईएफडब्लूजे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी के साथ मुलाक़ात की एक शानदार तस्वीर के साथ ही उनके व उनके परिजनों के लिए लखनऊ के चिकन कारीगरी के नायाब वस्त्र, स्मृति चिन्ह व अन्य वस्तुएं भेंट की. हेमंत तिवारी ने कहा कि श्रीलंकन प्रेस एसोशिएसन के विदेश सचिव कुरुलू करिया करवाना के विशेष प्रयासों के चलते आईएफडब्लूजे ने श्री हेराथ का भब्य स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन किया. श्री हेराथ को विदाई देने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्री भास्कर दूबे, दिनेश पाठक, राजेश मिश्र, अजय त्रिवेदी, अजय खन्ना, अंकुर तिवारी, जयकेश त्रिपाठी और स्कंध श्रीवास्तव और वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट इन्द्रेश रस्तोगी शामिल थे.