कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जो भी हो कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेइज्जती नहीं कर सकती है। गुजरात में रविवार को एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस चाहे जो करे, मोदी की खामियों को उजागर करें, या बीजेपी की आलोचना करे लेकिन पार्टी प्रधानमंत्री पद का अनादर कभी नहीं करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के बनासकांठा में कहा कि जब नरेंद्र मोदी विपक्ष में थे तो वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में आपत्तिजनक बातें करते थे। राहुल ने कहा,’ मोदी जी यूपीए सरकार के पीएम के बारे में अनादरपूर्ण टिप्पणी करते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे, हमारे और उनके बीच में यही फर्क है।’ राहुल ने कहा मोदी हमारे बारे में कुछ भी कहें हम एक सीमा से आगे उनके बारे में नहीं कह सकते हैं क्योंकि वे हमारे प्रधानमंत्री हैं।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएम मोदी के उन बयानों की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें उन्होंने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह पर करप्शन को लेकर हमला बोला था। बता दें कि संसद में एक चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के कथित करप्शन मामलों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ डॉ मनमोहन सिंह को आती है।