लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी दांव खेलते हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में कुल 25 मुसलमानों को उम्मीदवार बनाया है। दूसरे और तीसरे चरण तक मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है क्योंकि इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे, जहां मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है। टीओआई के मुताबिक बीजेपी ने राजधानी लखनऊ के मलीहाबादी नगर पंचायत चुनाव में पांच मुस्लिमों को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी के मिसरौली और मुसाफिरखाना नगर पंचायत के दक्षिणी बाबागंज और घोसियाना वार्ड में भी बीजेपी ने मुसलमान उम्मीदवार खड़े किए हैं। प्रतापगढ़ जिले में भी बीजेपी ने कुछ मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना सिंबल थमाया है। बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह ने टीओआई को बताया कि पार्टी के ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति को आगे बढ़ाते हुए ही निकाय चुनाव में टिकटों का बंटवारा किया गया है।