लखनऊ जनविकास महासभा के पदाधिकारियों ने हजरतगंज में पटेल प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर यहां हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामाजिक एकजुटता के प्रति अपनी वचनबद्धता का संकल्प लिया। इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेई, संस्थापक संयोजक पंकज तिवारी, संरक्षक डॉक्टर अगम दयाल एवं अरविंद नाथ मिश्रा उपाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी मंत्री अजय कुमार यादव कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता वरिष्ठ सदस्य अरविंद शुक्ला, राम तिवारी सहित काफी संख्या में मौजूद थे। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये महासभा के अध्यक्ष एस0के0बाजपेई ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि आजादी के पश्चात अलग-अलग रियासतों को एकजुट कर भारतवर्ष को महासंघ के रूप मैं बनाने का उनका जो योगदान रहा है वह हम सब भारत वासियों के लिए गौरव का विषय है लोहपुरुष सरदार पटेल के बारे में महासभा के महामंत्री श्री राम तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरदार पटेल जैसे लौह पुरुष भारत को एकजुट करने का कार्य न करते तो आज हम अलग-अलग रियासतों में बैठ कर काफी कमजोर होते महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि लखनऊ जन्म काश महासभा लोहपुरुष सरदार पटेल के विचारों से काफी प्रभावित हैं और उन्हीं के विचारों पर चलते हुए अपना मूल मंत्र सामाजिक एकजुटता के साथ क्षेत्रीय एवं सामाजिक विकास के प्रति समर्पित है क्योंकि सरदार पटेल हम सबको यह संदेश दिया कि एकता में ही राष्ट्र की मजबूती चुकी हैं हम आपस में बैठकर किसी भी मजबूत राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकते उसी संकल्प के साथ लखनऊ जनविकास महासभा भी क्षेत्रीय स्तर पर सब को एकजुट करने के प्रयास में सक्रिय योगदान निभा रही है और किसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ती रहेगी और यही सच्ची श्रद्धांजलि सरदार पटेल को होगी।