श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा आगरा

मुख्यमंत्री ने 173 करोड़ रु0 की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान 173 करोड़ 31 लाख रुपये की जनोपयोगी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 62 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने फसल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शहरी, ग्रामीण के लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम अल्प समय में किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के किसानों से ऋण माफी का वादा पूरा किया। प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण मोचन कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी, ग्रामीण गरीबों को पक्का घर मुहैया कराने की दिशा में भी प्रदेश सरकार ने तेजी से कार्य किया है।

योगी ने कहा कि पांच ऐतिहासिक, सुप्रसिद्ध इमारतों से सुसज्जित आगरा को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इस जनपद में पर्यटन की काफी संभावना हैं, यदि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो जनपद के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति मेें भी सुधार होेगा। उन्होंने कहा कि आगरावासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु 350 करोड़ रुपये की लागत से रबर डैम की स्थापना होगी। अगले कुछ महीनों में ही शहरवासियों को गंगा का शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व पटल पर अपनी पहचान रखने वाले आगरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सिविल टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 65 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण हेतु जारी कर दिये हंै, जल्द ही यह कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि 111 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन रिंग रोड का कार्य पूर्ण होने पर जनपदवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

योगी ने कहा कि विगत 15 साल से बदहाल अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने का काम 7 माह में किया गया। पहली बार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे भेजी गई। किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए उनका गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया और शत-प्रतिशत भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से कर बिचैलिया प्रथा समाप्त की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी हीला-हवाली के लाभार्थी तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जायेगा। यदि किसी के द्वारा इसमें अवैध धनराशि ली गई तो वह जेल तो जाएगा। पूर्व की सरकारों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद का जहर घोलकर समाज को छिन्न-भिन्न करने का काम किया। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के बाद 22 करोड़ प्रदेशवासियों की सुरक्षा का जिम्मा लिया। प्रत्येक प्रदेशवासी की सुरक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है। महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।

योगी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि ताजमहल किसने बनवाया। महत्वपूर्ण यह है कि ताज एक ऐतिहासिक, विश्व विख्यात इमारत है, जो देश के मजदूरों, कारीगरों की कला की अद्भुत निशानी है। इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कीठम में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि लपका प्रथा को समाप्त करने तथा पर्यटकों के साथ दुव्र्यवहार करने वाले तत्वों के साथ कठोरता से कार्यवाही की जाये। विदेशी पर्यटक अतिथि हैं, उन्हें सुरक्षा देना राष्ट्रीय दायित्व के साथ ही साथ नैतिक दायित्व भी है। उन्हांेने कहा कि आगरा के लिए 2600 करोड़ रुपये की लागत से गंगाजल परियोजना के अंतर्गत आगामी 6 माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024