ओडेंसे (डेनमार्क): भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में कश्यप ने हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को सीधे सेटों में शिकस्त दी.

आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में वोंग को 21-18, 21-17 से हराया. फाइनल मुकाबले में श्रीकांत का सामना अब दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून से होगा. ह्यून ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में अपने हमवतन और शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हो को मात देकर बड़ा उलटफेर किया. ह्यून ने एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में सोन को 25-23, 18-21, 21-17 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.

इससे पहले श्रीकांत ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन को उलटफेर का शिकार बनाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. श्रीकांत ने स्थानीय खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-1 एक्सेलसन को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 14-21, 22-20,21-7 से शिकस्त देकर अंतिम चार का टिकट कटाया था.