अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर आज अयोध्या के प्रसिध्द सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और पूजा की। उसके बाद सीएम योगी भगवान राम के दर्शन करने भी गए, जहां उन्होंने अयोध्या मामले में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम में उनकी व्यक्तिगत आस्था है, ऐसे में विपक्ष के पास दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि एक सीएम होने के नाते ये उनका फर्ज है कि वह राज्य के सभी स्थानों के विकास पर ध्यान दें और इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के श्रद्धालु राम जन्मभूमि के दर्शन करने आते हैं, ऐसे में ये उनका फर्ज है कि वह वहां सुरक्षा और सफाई का ध्यान रखें और यही सब देखने वह राम जन्मभूमि गए थे। राम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन करने से पहले सीएम योगी ने आज सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर और सुग्रीवा मंदिर के भी दर्शन किए।