लखनऊ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर योगी पर साधा निशाना| उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि योगी सरकार में बच्चों की मौतें बढ़ी हैं| राज बब्बर ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के ज़िम्मेदार वहां की शासन व्यवस्था के साथ साथ योगी सरकार भी है| साथ में ये तंज़ किया कि योगी आदित्यनाथ मठ का काम सही तरह से कर सकते हैं लेकिन सीएम के तौर पर योगी काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी कीसरकार सभी मोर्चों पर फेल हैं। उन्होंने गुजरात चुनाव में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार का दावा किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब से यूपी में योगी सरकार आयी है तब से सभी वर्ग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी की सरकार ने वादा किया था योगी सरकार पूरी तरह से असफल रही है| उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की मुझे समझ नहीं आता कि योगी जी योगी है या मनोरोगी|

राज बब्बर ने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई 127 बच्चों की मौत हो गयी है, सारे बच्चों की मौत लापरवाही से हुई है। मुख्यमंत्री योगी जितनी बार गोरखपुर जाते हैं उतनी बार या तो वहां पर बच्चों की मौत हो जाती है | उन्होंने कहा कि मैं तो उनसे यही कहूँगा कि आप मठ संभालों, अब तो न आप महंत ही रहे और न ही मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि योगी मठ का काम अच्छी तरह से कर सकते हैं लेकिन सीएम के लिए योगी इसके योग्य नहीं हैं|

राजबब्बर ने कहा कि यूपी सरकार ने किसानों को कर्जामाफ करने के नाम पर मजाक का पात्र बनाया। एक लाख रुपए का कर्जा माफ करने को कहने वाली सरकार आज किसी को 13 पैसे तो किसी को एक रुपए माफ करके बड़े-बड़े प्रमाणपत्र दे दिए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को किसानों से पानी मांग कर चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए| उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आरक्षण में गड़बड़ी की गई है लेकिन जनता सरकार को जवाब देगी।
गुजरात चुनाव पर उन्होंने गुरदासपुर उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत को याद करते हुए कहा कि अब भाजपा के खराब दिन आ गए हैं| गुजरात में भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात की हवा बदल रही है आने वाले चुनाव में कांग्रेस दिखा देगी उनका असल हितैषी कौन है और अब शाह और बादशाह का असल रूप सामने आ जायेगा