ढाका: एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान को पहले दौर में हराने के बाद भारत के पास अपने चिरप्रतिद्वंदी को पटखनी देने का एक मौका और मिला है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 21 अक्टूबर को दूसरे दौर का मुकाबला खेला जाना है । भारत ने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई है। भारत ने सभी मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं।

भारत ने एशिया कप के अपने तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। एशिया कप में 18 अक्टूबर से सेकंड राउंड के मैच खेले जाएंगे। दोनों के बीच 21 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे मैच खेला जाएगा।
इससे पहले ये दोनों टीमें हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में लंदन में आमने-सामने हुई थीं जहां भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। भारत इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने अपने पहले मैच में जापान को 5-1 से हराया था जबकि दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से मात देते हुए ग्रुप-ए में टॉप स्थान पर कब्जा जमाया था।