सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में महानंदा नदी में छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी गई है। दार्जिलिंग की जिलाधिकारी जयसी दासगुप्ता ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर महानंदा नदी में छठ पूजा मनाने पर बैन कर दिया है। प्रशासन के आदेश के मुताबिक इस साल नदी के भीतर घाट नहीं बनाने दिया जाएगा। हालांकि प्रशासन ने नदी के किनारे से तीन फूट दूर घाट बनाने की इजाज दी है। बता दें कि छठ पूजा के दोनों अर्घ्य ( डूबते और उगते सूर्य ) को पानी में खड़ा होकर दिया जाता है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक छठ पूजा के बाद फूल या किसी भी पूजा सामग्री को नदी में फेंकने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा प्रशासन ने छठव्रतियों और अर्घ्य देने आने वाले लोगों के लिए बनने वाले किसी भी प्रकार के अस्थायी पुल के बनाने पर भी रोक लगा दी है। प्रशासन के आदेश के बाद बोरे में बालू-पत्थर भरकर छठ घाट बनाने पर भी मनाही है।