लखनऊ: कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार न बनने से सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति को आघात पहुंच रहा है. बीजेपी सरकार गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर फेल साबित हुई है. बीजेपी ध्यान बंटाने के लिए राष्ट्रधर्म और देशभक्ति जैसे मुद्दों को उभारने का प्रयास कर रही है.

मायावती ने कहा कि देश में रोजी रोटी, महंगाई, आत्मसम्मान व सुरक्षा पहली आवश्यकता है. देश में दलित-ओबीसी महापुरुषों के स्मारकों की उपेक्षा हो रही है. बीजेपी मुंह में राम, बगल में छुरी के मुहावरे को चरितार्थ कर रही है.

इस दौरान कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया. मायावती के साथ ही बीएसपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.