लखनऊ। समेकित सम्पदा की दृष्टि से निजी क्षेत्र में भारत के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने उत्तर प्रदेश स्थित अपनी विभिन्न शाखाओं में 129 काॅइन एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया। यह मेले प्रदेश के 70 शहरों में आयोजित किए गए यह मेले राष्ट्रव्यापी काॅइन मेला अभियान का हिस्सा रहे, इस अभियान के तहत 2100 काॅइन मेलों का आयोजन बैंक ने पूरे देश में केवल दो दिन की अवधि के दौरान किया।

आईसीआईसीआई बैंक समय-समय पर इस प्रकार के काॅइन मेलों का आयोजन करता है जिसमें आम जनता को पुराने नोट एवं सिक्के निःशुल्क बदलने की सुविधा दी जाती है। यह बहु प्रतीक्षित आयोजन है जिन्हें जिन्दगी के हर वर्ग के लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त होती है। इन मेलों में कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का निःशुल्क लाभ उठा सकता है।

उत्तर प्रदेश में आयोजित किए गए इन काॅइन मेलो में 2000 से भी अधिक लोगों ने प्रतिभागिता की, जहां उन्होने सिक्के एवं नई मुद्रा बदलवाई जिनका मूल्य 1 करोड़ रुपए से भी अधिक हे।

आईसीआईसीआई बैंक की पूरे देश में 4,852 शाखाएं और 13,780 एटीएम्स 30 जून, 2017 तक कार्यरत थे।