गाँव की खुशहाली के लिए ज्योत्सना हबीबउल्लाह ने किया दान उत्सव का आयोजन

बाराबंकी: दान उत्सव के चलते हुए बाराबंकी के सैदनपुर गांव व बेगम हबीबउल्लाह
की बहू छोटी बेगम ज्योत्सना हबीबउल्लाह ने गांव वालों की खुशहाली के लिए
प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के सुप्रसिद्ध व्यक्तियों को अपनी रियासत पर आमंत्रित
कर गरीबों व लाचारों की मदद व मार्गदर्शिका के लिए एक आयोजन किया।

आयोजन में गांव की महिलाओं के लिए विशेष तौर पर चिकित्सकों की
टीम लखनऊ के के0जी0एम0यू0 से बुलाई गई। दांतों के इलाज के लिए
लखनऊ की प्रसिद्ध डेन्टल सर्जन श्रीमती स्मिता गोविल्ला ने अपना योगदान
दिया एवं गांव वालों को दांतों की देखभाल के लिए मार्ग दर्शाया, साथ ही में
श्रीमती स्मिता गोविल्ला ने कोलगेट के सैम्पल गांव वालों को दिये। इंजीनियर
फरहान उस्मानी ने छोटे बच्चों को कहानियां सुनाकर खुब लुभाया। गांव के वृद्ध
लोगों को आंखों की समस्या के चलते हुए आई-बैंक का आयोजन किया गया,
जिसमें डा0 साजिया खान, डा0 जितेन्द्र व डा0 श्रुति की भूमिका मुख्य रही।

सबसे ज्यादा स्टार एक्टीविस्ट सिद्धार्थ नारायण के द्वारा गांव के विकास
सम्बंधी योजनायें बताये जाना पसंद आया। मात्र एक घंटे में सिद्धार्थ ने गांव
वालों की समस्याओं को समझा एवं कार्यालय जिलाधिकारी बाराबंकी को एक
याचिका दायर कर विकास कार्यो की समीक्षा पर सूचना मांगी। गांव वालों ने
अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने पर अत्यन्त जोश दिखाया एवं निर्णय
लिया कि वह स्वयं सशक्त बनेंगे और गरीबी व भ्रष्टाचार से अपने गांव को
भविष्य में मुक्त करायेंगे। सिद्धार्थ ने गांव वालों को आश्वस्त किया कि वह
सैदनपुर गांव दोबारा आयेंगे व ज्योत्सना के इस अत्यन्त नेक कार्य को पूर्ण तरह
आगे ले जायेंगे।
सेवा मेला का आयोजन किया गया जिसकी खुशी की लहर पूरे सैदनपुर
रियासत में देखी गयी।