लखनऊ: यूपी में रविवार को कई स्थानों पर हुई हिंसक झड़प की वारदातों के बाद बीजेपी के आला नेता इसे छोटी-मोटी घटना करार बता रहे हैं.

जब इस बारे में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से इन घटनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन घटनाओ को एक छोटी घटना बताया और कहा की उत्तर प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है.

मंत्री के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह का कहना है कि जिन घंटनाओं की वजह से प्रदेश में स्थिति खराब हो रही है उन्हें छोटी घटना बताना केंद्रीय मंत्री की संजीदगी को दिखाता है.

दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को मुहर्रम के जुलूस को लेकर हिंसक झड़पें हुई थीं. इस दौरान कानपुर में सबसे ज्यादा बवाल हुआ. जिसमें एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पथराव और आगजनी की इस वारदात के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं बलिया, अम्बेडकरनगर, गोंडा, इलाहाबाद आदि जिलों में भी जमकर बवाल हुआ. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ गई.