लखनऊ: सीएम बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ का विवादित ब्यान देने का सिलसिला नहीं रुका है। बतौर सूबे के मुखिया सीएम योगी ने फिर एक बयान शर्मनाक बयान दिया है।

गोरखपुर में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सीएम योगी ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा है कि यूपी में बीते 40 साल से इन्सेफ्लाइटिस के मरीजों की मौत हो रही है, तो अब इस मुद्दे पर क्यों रोना रोया जा रहा है?

बच्चों की मौत पर लगातार आलोचना झेल रहे सीएम योगी ने एक सवाल के जवाब में यह बाते कहीं हैं।

योगी ने आगे कहा, ‘यह बात अब साबित हो चुकी है कि गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत नहीं हुई है। वहां पिछले 40 साल से बच्चे इन्सेफ्लाइटिस से मर रहे हैं।’

बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ इस 27 सितम्बर तक यहाँ 389 मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस माह में मरने वालों की संख्या 372 थी।