सारा नकवी डबल्स, मिक्स डबल्स व सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ। सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह, अमोलिका सिंह, समृद्धि सिंह, श्रुति मिश्रा, शिवांगी व तनीषा सिंह ने कोर्ट पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन एक से ज्यादा वर्गो के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में शुरू हुई पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में अभियांश सिंह ने पुरूष सिंगल्स व मिक्स डबल्स, समृद्धि सिंह ने महिला डबल्स व मिक्स डबल्स, अमोलिका सिंह ने महिला डबल्स व महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की। शिवांगी व तनीषा की जोड़ी ने महिला डबल्स के साथ महिला सिंगल्स के भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया।

वहीं बरेली की सारा नकवी ने भी महिला डबल्स, मिक्स डबल्स व महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि अरसलान नकवी ने पुरूष सिंगल्स में जीत दर्ज की।

आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पुरूष सिंगल्स में सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह ने लखनऊ के अरूणांशु पात्रा को 21-18, 21-15 से हराया। मिक्स डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में अभियांश व श्रुति मिश्रा की सर्वोच्च वरीय जोड़ी को वाकओवर मिला। मिक्स डबल्स में समृद्धि सिंह व कपिल चौधरी की दूसरी वरीय जोड़ी ने आगरा के अनुभव सक्सेना व राधा ठाकुर को 21-12, 21-11 से एवं महिला डबल्स में समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा की सर्वोच्च वरीय जोड़ी ने मुरादाबाद की निधि व संध्या गौर को 21-1, 21-0 से हराया। महिला सिंगल्स में यूपीबीए की अमोलिका सिंह ने यूपीबीए की मान्या मेहता को 21-6, 21-9 से हराया जबकि महिला डबल्स में अमोलिका सिंह व तपस्विनी सामंत राय की जोड़ी ने मेरठ की अंजलि व नैना कौशिक को 21-6, 21-13 से हराया। महिला डबल्स में शिवांगी व तनीषा की जोड़ी ने कौशाम्बी की देविका व हिना मिश्रा को 21-6, 21-13 से हराया। बरेली की सारा नकवी ने महिला सिंगल्स में आगरा की राधा ठाकुर को 21-7, 21-8 से हराया जबकि महिला डबल्स में सारा व आराध्या कुशवाहा ने राधा ठाकुर व सिमरन चौधरी (आगरा व मुरादाबाद) करे 21-9, 19-21, 21-19 से हराया। मिक्स डबल्स में सारा व फैज हदीस खान की जोड़ी को वाकओवर मिला।

आज खेले गए अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैंः-

महिला डबल्सः मान्या मेहता व सानिया जोषी (यूपीबीए) ने दीक्षा व निशा (हापुड़) को 21-7, 21-4 से, शैलजा शुक्ला व सोनाली दुबे (यूपीबीए) ने इलाहाबाद की काकुली झा व ऋचा यादव को 21-8, 21-15 से हराया जबकि अनीषा पटेल व निधि सहदेव (मेरठ) तथा चंचल व राधिका (गाजियाबाद) को वाकओवर मिले।

मिक्स डबल्सः तीसरी वरीय तुषार गगनेजा व तनीषा (यूपीबीए) ने प्रिंकल राठी व उपासना राठी (मेरठ) को 15-21, 21-8, 21-10 से, चौथी वरीय तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय (यूपीबीए) ने गोपी चंद व प्रिया कुशराम (कानपुर) को 21-11, 21-9 से, हिशाम अजीज व रूद्रानी जायसवाल (वाराणसी) ने मोक्ष सारस्वत व सादिया खान (लखनऊ) को 21-13, 21-9 से हराया।

पुरूष सिंगल्सः सिद्धार्थ मिश्रा (यूपीबीए) ने विनीत तोमर (आगरा) को 21-11, 21-14 से, राजन यादव (यूपीबीए) ने शुभम आनंद प्रथम (बरेली) को 21-8, 21-12 से, अर्षलान नकवी (बरेली) ने महेंद्र कुमार (इलाहाबाद) को 19-21, 21-17, 21-13 से, अंसल यादव (वाराणसी) ने अंकित कुमार (लखीमपुर) को 21-10, 21-11 से, शांतनु शर्मा (यूपीबीए) ने विवेक कुमार (आगरा) को 21-16, 21-10 से, प्रतीक श्रीवास्तव (यूपीबीए) ने तौसीफ अंसारी (आरडीएसओ) को 21-18, 21-14 से एवं दूसरी वरीय सिद्धांत सालार (यूपीबीए) ने प्रज्ञान पाल (लखनऊ) को 21-9, 21-14 से हराया।

महिला सिंगल्सः सर्वोच्च वरीय तनीषा सिंह (यूपीबीए) ने प्रिया अग्रवाल (कौशाम्बी) को 21-4, 21-6 से, सोनिया राजपूत (लखनऊ) ने अंतोशिका राज (इलाहाबाद) को 21-13, 21-9 से, मानसी सिंह (यूपीबीए) ने आराध्या कुशवाहा (आगरा) को 29-27, 21-9 से, शैलजा शुक्ला (यूपीबीए) ने रिचा यादव (इलाहाबाद) को 21-8, 21-18 से, शिवांगी सिंह (यूपीबीए) ने सोनाली दुबे (यूपीबीए) को 21-12, 22-20 से एवं दूसरी वरीय सिमरन चौधरी (मुरादाबाद) ने साइमा अख्तर (इलाहाबाद) को 21-19, 21-9 से हराया।

पुरूष डबल्सः सर्वोच्च वरीय बृजेश यादव व कपिल चौधरी (यूपीबीए) ने सक्षम अवस्थी व शुभम सिंह (नोएडा व महराजगंज) को 21-11, 21-14 से, अंकित तिवारी व संजीव मल (गोरखपुर) ने हेमंत कुमार व सुमंत मारवाह को 21-13, 21-12 से, अंसल यादव व तुषार शर्मा (वाराणसी व यूपीबीए) ने अभय मोटवानी व तापस शुक्ला को 21-8, 21-14 से, शांतनु शर्मा व शुभम यादव (यूपीबीए) ने दीपक मिश्रा व उत्कर्ष चौधरी (बरेली) को 21-12, 21-16 से एवं विकास करमचंदानी व विवेक कुमार (आगरा) ने शुभम शर्मा व विजय कुमार को 21-9, 21-13 से हराया।