बर्लिन: जर्मनी में चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार एंजेला मर्केल चौथी दफा जर्मन चांसलर के रूप में चुनी गई हैं। चांसलर एंजेला मेर्केल की पार्टी क्रिश्चिन डेमोक्रेटिक पार्टी और सहयोगी क्रिश्चिन सोशल यूनियन ने 35.5 प्रतिशत वोट हासिल किये।

जबकि एंजेला मर्केल की पूर्व सहयोगी पार्टी सोशल डेमोक्रिटिक पार्टी को 20 प्रतिशत वोट मिले हैं और उसने विपक्षी बैचों पर बैठने की घोषणा की है। इस्लाम विरोधी पार्टी एएफडी 13.5 प्रतिशत वोट हासिल कर तीसरे सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। एएफडी ने चुनाव से पहले जनमत समीक्षाओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार जर्मन असेंबली के निचले सदन में बैठेगी।

चुनाव में सफलता के बाद, जर्मन चांसलर एंजेला मेर्कल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस्लाम विरोधी रष्ट्रीयवादी पार्टी एएफडी के मतदाताओं की चिंता और फर्यादों को सुनेंगी ताकि उनको अपनी ओर आकर्षित कर सकें।