नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नवरात्र के नाम पर मीट की दुकानों को बंद कराने वाले गौरक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष वेद नागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, गुरुवार को नवरात्र के नाम पर गोरक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जबरन कई मीट की दुकानों को बंद करा दिया था। इन लोगों ने कई ढाबों से चिकन व मटन को हटवा दिया था। साथ ही यह फरमान भी जारी किया था कि नवरात्र के दौरान मीट पकाया और परोसा नहीं जाएगा।

गोरक्षा दल की इस गुंडागर्दी की मीट व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गौरक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसएसपी ने बताया कि बादलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर अपने कुछ साथियों के साथ मीट की दुकानों को जबरन बन्द कराने का अभियान चला रहा है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी नागर ने मीडिया में मीट के व्यापार को लेकर विवादित बयान दिए थे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अन्य असामाजिक तत्वों की तलाश कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।