लखनऊ: लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से रामगोपाल यादव को हटा दिया गया है। मुलायम के करीबी शिवपाल को ट्रस्ट का सचिव बनाया गया है। मुलायम ने गुरुवार को लोहिया ट्रस्ट की बैठक बुलाई थी। यह बैकठ लोहिया ट्रस्ट कार्यालय में हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव, बलराम यादव व रामगोपाल को बुलाया गया था लेकिन यह लोग शामिल नहीं हुए।

बैठक में लोहिया ट्रस्ट के सचिव के लिए शिवपाल यादव के नाम का प्रस्ताव राजेश यादव ने रखा था। इस बैठक में शिवपाल यादव के अलावा भगवती सिंह, रामसेवक और दीपक मिश्रा मौजूद थे। इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि बैठक में ट्रस्ट के काम की समीक्षा हुई है। उन्होंने कहा, लोहिया जी के विचारों को देशभर में कैसे फैलाया जाए इस पर भी गंभीरता से विचार किया गया है। शिवपाल ने कहा कि किसको ट्रस्ट में रखना है और किसको हटाना, ये नेता जी फैसला करेंगे। ट्रस्ट का सचिव रामगोपाल यादव को हटाकर मुझे बनाया गया है।

इस बीच मुलायम सिंह यादव ने 25 सितम्बर को एक प्रेस कांफ्रेंस बुालाई है, समझा जा रहा है कि सपा के आंतरिक कलह को देखते हुए मुलायम किसी बड़े फैसले का एलान कर सकते हैं।