श्रेणियाँ: देश

हरियाणा: 9 साल की छात्रा का टॉयलेट में यौन शोषण, FIR दर्ज

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद अब पानीपत के एक प्राइवेट स्कूल में नौ साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ पोस्को के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ‘किसी अंदरूनी शख्स पर ही इस घटना को अंजाम देने का शक है। करीब 4-5 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।’ पानीपत की डीएसपी विद्यावती ने बताया, ‘लड़की के पिता की शिकायत पर हमने मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।’

घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है, जबकि एफआईआर देर रात में दर्ज की गई। गुरुवार को परिजन स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने स्कूल प्रशासन पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कक्षा चार की छात्रा बुधवार को अपने यूनिट टेस्ट देने के लिए स्कूल गई थी। उसके साथ स्कूल के टॉयलेट में छेड़छाड़ की गई।

स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी कि आपकी बच्ची रो रही है और उसे घर जाने के लिए कह रही है। करीब 9 बजे परिजन उसे स्कूल से घर ले आए। सूत्रों ने बताया, ‘जब वह कपड़े बदल रही थी तो परिजनों ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे।’ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने पीड़िता के परिवार की समय पर मदद नहीं की। हालांकि, स्कूल प्रशासन के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन को घटना के बारे में शाम को 7 बजे पता लगा। शाम को करीब 8.45 बजे लड़की के परिजन पानीपत महिला थाने पहुंचे और अगले दो घंटे में उनकी एफआईआर दर्ज की गई।

प्रदर्शन करने वालों में शामिल राजीव कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोपी ने हरे रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने बताया, ‘स्कूल में टॉयलेट के सामने कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। हमें बताया गया कि स्कूल गेट के सामने लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को पहले ही हटाया जा चुका है। यह उस स्कूल का मामला है, जो कि छात्रों से एक महीने की 8 से 10 हजार फीस रूपए वसूल रहा है।’ कुमार के मुताबिक हमने स्कूल प्रशासन से बुधवार को अपील की थी कि तीन दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया जाए, ताकि सही जांच हो सके। लेकिन गुरुवार को भी स्कूल में क्लास जारी थीं। गुस्साए परिजनों का सवाल है कि लड़कियों के लिए बनाए गए टॉयलेट में एक पुरुष कैसे घुस सकता है।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024