बृहस्पतिवार को तमिलनाडु पहुंचकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से चेन्नै स्थित उनके आवास पर मिले हैं। मुलाकात के बाद कमल हासन ने कहा कि उन्हें केजरीवाल से मिलकर बहुत खुशी हुई और उन दोनों के बीच भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है।

वहीं मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा ये मुलाकात काफी अच्छी रही। हम दोनों ने आपस में कई मुद्दों पर बातचीत की है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि कमल हसन को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए। ​

मामलू हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र के इगातपुरी में 9 दिनों तक मेडिटेशन करने के बाद मंगलवार को दिल्ली वापस लौटे हैं। दिल्ली लौटने का बाद वह नए मिशन पर हैं। वह आज सुबह कमल हसन से मिलने चेन्नई पहुंचे। जहां कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने खुद उन्हें रिसीव किया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस दौरान केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष और सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे।