लखनऊ में एक फिल्म जेडी (जर्नलिज्म डिफाइन) की प्रमोशन के लिए पहुंचे राजयसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी से अपने टूटे हुए रिश्तों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

समाजवादी पार्टी से दूसरी बार निष्‍कासन होने के बाद उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके साथ ‘राजनीतिक वेश्‍या’ की तरह बर्ताव करते थे।

अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव मुझे पीछे के दरवाजे से आने के लिए बोलते थे। वे चाहते थे कि मैं रात में पीछे के दरवाजे से उनके घर में जाऊं और सुबह होने से पहले वहां से चला जाऊं ताकि आजम खान और अखिलेश यादव मुझे देख न सकें।

उन्होंने कहा कि मैं सपा में न हूं और न ही कभी होऊंगा। सपा में चल रहे अंतर्कलह पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही आपसी लड़ाई में मेरी कोई भूमिका नहीं है। सपा के किसी भी धड़े से मेरा कोई मतलब नहीं है। जब मैं पार्टी में था, तो सारा मुझ पर ही लगता था।
उन्होंने कहा कि अब मैं पार्टी में मुलायम सिंह के बुलाये जाने पर भी नहीं जाऊंगा। अब नेताजी के साथ उनका कोई भविष्‍य नहीं है। मैं राजनीतिक वेश्‍या नहीं बनना चाहता।