बेलारूस के शिक्षामंत्री श्री कार्पीनका इहार ने भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान के साथ 11 सितम्बर 2017 को एक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बेलारूस के मंत्री ने अपने देश में व्यवसायिक शिक्षा, विशेष रूप से निर्माण क्षेत्र में मौजूद विशेषज्ञता के बारे में बताया। उन्होंने उन प्रशिक्षण संस्थानों का भी उल्लेख किया जो इलेक्ट्राॅनिक वाहनों केे रखरखाव एवं मरम्मत में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने प्रशिक्षकों के लिए एक विशेष प्रणाली के निर्माण की बात कही, जिसके लिए भारत में 50 मौजूदा संस्थानों को अपग्रेड किया गया है। बेलारूस का सहयोग इन संस्थानों को विश्वस्तरीय उत्कृष्टता केन्द्रों में बदलने में महत्वपूर्ण साबित होगा। बैठक का समापन दोनों पक्षों के बीच व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग जारी रखने के वादे के साथ हुआ।