हार्दिक पटेल ने पाटीदारों से की अपील

अहमदाबाद: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदारों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट ने देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी मेरे पिता को मैदान में उतारे, तो भी पाटीदार बीजेपी को वोट नहीं करेंगे।

शुक्रवार को अपनी तीन दिवसीय संकल्प यात्रा के दौरान केशोद पहुंचे हार्दिक पटेल ने कहा कि चुनाव करीब हैं, बीजेपी आपको लालच देकर फंसाने की कोशिश करेगी, कुछ उसके जाल में फंस भी जाएंगे, लेकिन आप मेरे पिता भरत पटेल के लिए भी वोट मत करना अगर वह बीजेपी से चुनाव लड़ते हैं।

हार्दिक ने आगे कहा, “यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समुदाय को आजाद कराएं जो पिछले 25 सालों से गुलाम है। 2002 के गुजरात दंगे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच थे। लेकिन सच यह है कि 140 पाटीदार आज भी सलाखों के पीछे हैं। बीजेपी ने सिर्फ हमारे वोटों और नोटों का फायदा उठाया है और बदले में कुछ नहीं दिया।

हार्दिक ने अपने समुदाय के लोगों से साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से बेदख़ल कर गुजरात से बाहर निकालने की अपील की।