लखनऊ: राजधानी के गांधी भवन में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने अवध जोन के सभी जिला संयोजकों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव पर विस्तृत चर्चा की । इसके पूर्व आज सुबह संजय सिंह ने लखनऊ जिला संयोजक के घर पर लखनऊ के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ते पर सभी से औपचारिक मुलाकात की |

उन्होंने बताया कि सितंबर के आखरी सप्ताह तक पार्टी की तरफ से नगर निगम चुनाव के लिए मैनिफ्स्टों की घोषणा कर दी जायेगी और नए बने प्रवक्ताओं के लिये ट्रेनिग का कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेशरी के नेतृत्व में शुरू किया जाएगा । 30 घरों पर एक मोहल्ला प्रभारी, बूथ प्रभारी और वार्ड प्रभारी का स्थानीय स्तर पर बने मजबूत संगठन के द्वारा प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है |

संजय सिंह ने कहा प्रदेश के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतें भ्रष्टाचार के अडडे बन चुके हैं, नाली खडंजे, सफाई, विकास के नाम पर फर्जी कागजी कार्यवाही कर अधिकारी, पार्षद, मेयर आपस में मिलीभगत कर पैसे की आपस में बंदरबांट कर लेते हैं | आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी |

वर्तमान में नगर निगम से संचालित बदहाल स्कूल और अस्पतालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक बनाने जैसे मुद्दे घोषणापत्र में शामिल होंगे साथ ही हॉउस टैक्स हाफ का बड़ा वायदा घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा |
केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश की जनता वाकिफ हो चुकी है भाजपा से नाराज जनता इस बार जाति और धर्म में न फंसकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोटी कपडा और मकान जैसे बुनियादी मुद्दों पर इस बार आम आदमी पार्टी को वोट करने का मन बना चुकी है |

संजय सिंह ने कहा कि मोदी और योगी ने चुनाव के दौरान किसानों को कर्ज माफी का वायदा किया था लेकिन अब किसानों को कर्ज माफी के नाम पर 84 पैसा, 2 रुपया, 3 रुपया का चेक देकर उनका अपमान कर रहे हैं और उनको आत्महत्या करने के लिए विवश कर रहे हैं । इससे स्पस्ट है की भाजपा सरकार संवेदनहीन और एक क्रूर सरकार है | मोदी जी ने 58% टैक्स लगाकर देश के व्यापारियों की कमर तोड़ दी है । दुनिया के किसी भी देश में इतना ज्यादा प्रतिशत पर टैक्स नही वसूला जाता है । आज कच्चे तेल में 55% की कमी होने के बाबजूद भी पेट्रोल 80 रुपया प्रति लीटर बेचा जा रहा है ।
मोदी जी ने अपने कुछ चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये जी0एस0टी0 का व्यापारियों एवं जनता पर टैक्स का अनावश्यक बोझ बढ़ा दिया है जिससे देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है और जी0डी0पी0 में 3 प्रतिशत की ऐतिहासिक गिरावट के कारण देश को 4.50 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर बोलते हुए कहा कि भाजपा बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ की बात कर सत्ता में आई लेकिन अब भाजपा के नेताओं ने महिलाओं, बहु-बेटियों के लिए नया नारा को अम्ल में ला रहे है कि बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ, और जब वो समझने-बोलने लगे तो उन्हें गोली से उड़ाओ |

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को हर मसले में असफल मुख्यमंत्री घोषित करते हुये कहा कि प्रदेश में आक्सीजन की कमी से फर्रुखाबाद, गोरखपुर, वाराणसी में मासूमों की जाने जा रही हैं और मुख्यमंत्री उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। उन्होंने वाराणसी के सर सुन्दरलाल अस्पताल (बी0एच0यू0) में 20 मासूमों व अन्य लोगों की मौतों पर बताया कि इलाहाबाद (उत्तर) के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई की कम्पनी परेर हाॅट इण्टर प्राईजेज़ लि0, जिसे इण्डस्ट्रियल नाइट्रस आॅक्साइड का लाईसेन्स है जो कि वेल्डिंग के कार्य में आती है, स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही और कमीशन खोरी के कारण आॅक्सीजन की सप्लाई के स्थान पर वेल्डिंग में काम आने वाली गैस का प्रयोग किया गया, जिसके कारण 5 से 7 जून तक 20 मासूमों की जान चली गयी। आई0एम0ए0 के डाॅ0 अनिल ओहरी ने बताया कि नाइट्रस आॅक्साइड से मरीजों की जान चली जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है। महिलायें, बच्चियों के बलात्कार के बाद दर्दनाक हत्यायें हो रही हैं और मुख्यमंत्री जी अपराधों पर कार्यवाही करने के बजाय गाय और गंगा के नाम पर जनता को भटका रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नोटबन्दी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ है। पूर्व में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने इस घोटाले के विषय में जनता को पहले ही आगाह कर दिया था | नोट बन्दी से आतंकवाद, नक्सलवाद, कालाधन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है।