श्रेणियाँ: लेख

भारतरत्न डा. विश्वेश्वरैया

(15 सितम्बर पर विशेष)

भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित व नियमों की रक्षा का पालन करने वाले डा0 मोक्षगुंडम विश्वेरयैया का जन्म 15 सितम्बर 1861 को कर्नाअेक की राजधनी बंगलुरू से 38 मील दूर कोलार जिले के चिकबतलिपुर तालुका के एक छोटे से गांव मदनहल्ली में हुआ था। पिता का नाम श्रीनिवास शास्त्ऱी व माता का नाम वेंकचंपा था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी कि पे अपने पुत्र को मनोकुल शिक्षा दिलवा सकेें।बालक विश्वेश्वरैया ने देश की परम्पराओं और सभ्यता के प्रति आदर भाव और श्रद्धा के संस्कार ग्रहण किये। परिवार की आर्थिक कठिनाइयों से हतोत्साहित न होकर हाईस्कूल की शिक्षा के लिए बंगलौर चले गये और 1881 में बी ए की परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रधानाचार्य की अनुकम्पा के चलते विज्ञान महाविद्यालय मंें आपका प्रवेश हो गया। छात्रवृत्ति के माध्यम से आपकी पढ़ाई पूरी हुई व 1883 में तत्कालीन बंबई मंें यंत्रशास्त्र की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।

तत्कालीन बंबई मेें सहायक अभियंता के पद पर रहते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन दिनों सिंध प्रांत जोकि बंबई का भूभाग था । जल समस्या से त्रस्त था।यह कार्य विश्वरैया को को सौंपा गया। उन्हेानें सवखर बांध का निर्माण करके सिंध प्रांत के लिये जलकल की समुचित व्यवस्था की। इसी प्रकार बंगलौर , पूना ,नासिक,मैसूर, करांची,बड़ौदा, ग्वलियार, इंदौर, कोल्हापुर,नागपुर, धारताड व बीजापुर शहरांे की समस्या क निवारण करने मे सफलता प्राप्त की ।जिसके कारव वे काफी लोकप्रिय हो गये थे।

किन्तु सरकारी नौकरी करने में उनका अधिक दिनों तक मन नहीं लगा और उन्होनें नौकरी छोड़ दी तथा विदेश चले गये। उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य मैसूर राज्य मंे कावेरी नदी पर कृष्णराज सागर बांध का निर्माण करना था। इस बांध के निर्माण से मैसूर प्रांत का परिवर्तन हो गया। सबसे पहले जलशक्ति से विद्युत उत्पादन का कार्य चंूुकि इस बांध से प्रारम्भ हुआ जिसके कारण पूरा देश आश्चर्य चकित हो गया। मैसूर राज्य के ही मदावती कारखाने की दशा भी आपने ही ठीक की।

विश्ववेश्वरैया ने अपने जीवन में जितना कार्य किया उतना सम्भवतः 100 इंजीनियर भी मिलकर न कर सके। नियोजित अर्थव्यवस्था विषय पर उन्होनें पुस्तक भी लिखी जा ेकि 1934 में प्रकाशित हुई। राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की ओर से 1955 में भारतरत्न अलंकरण से सुशोभित किया गया। उसने जीवन का रहस्य जब पूछा गया तो उन्होनंे कहा कि , “सब कार्य समय पर करना।मैं जीवन के सभी काम समय पर करता हूं। जिसमें भोजन और निद्रा भी शामिल है साथ ही नियमित सैर करता हूं व क्रोध से कोसों दूर रहता हूं। ” उनको कार्य करने की लगन थी। उनकोा आधुनिक मैसूर का निर्माता भी कहा जाता है। किसी भी प्रकार की बाध उनकोे कार्य करने से न रोक सकी।

डा. विश्वेश्वरैया का का कठोर अनुशासन, श्रम की प्रतिमूर्ति के साथ ही प्रतिभावान भी थे। उन्होनें भारतवासियों के आचरण के लिये चार नियम भी बनाये थे एक – डटकर मेहनत करो, दो- नियमानुसार व पूर्व नियोजित ढंग से कार्य, तीन- कार्यकुशलता बढ़ाने का प्रयास, चार- विनय और सेवा भाव। बहुत सम्मान और पुरूषार्थ के साथ 100 वर्ष की आयु व्यतीत करने के पश्चात बंगलौर में 14 अप्रैल सन 1962 को स्वर्गवास हो गया।

मृत्युंजय दीक्षित

123,फतेहगंज गल्ला मंडी

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024