नई दिल्ली: आज सुबह जम्मू राजधानी एक्सप्रेस का एक डिब्बा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया।

इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं आई है। घटना सुबह 6.20 बजे की है। हालांकि दुर्घटना बड़ी नहीं थी और गाड़ी का सिर्फ पिछला कोच पटरी से उतरा था।
यह कोच को गार्ड कंपार्टमेंट बताया जा रहा है।
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 15 नंबर प्लेटफॉर्म की ओर आते हुए जम्मू राजधानी एक्सप्रेस का आखिरी डिब्बा सुबह लगभग 6.20 बजे पटरी से उतर गया।”

आपको बता दें कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद भी लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार रेल दुर्घटनाओं से चिंतित होकर सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है कि दिल्ली में सात दिन के अंदर दूसरी राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना हुई है। हालांकि ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाएं एक महीने से लगातार सामने आ रही हैं।