नई दिल्लीः गुरुग्राम के रायन इंटरनेश्नल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. प्रद्युम्न की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी स्कूल बस ड्राइवर को शनिवार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. प्रद्युम्न के माता-पिता ने कहा कि वे पुलिस की जांच से संतुष्‍ट नहीं हैं. उन्‍होंने कहा की राज्य सरकार को प्रद्युम्न की हत्‍या की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. प्रद्युम्न की मां ने कहा कि उनके बेटे ने कभी भी स्‍कूल बस से सफर नहीं किया, वो आरोपी कंडक्टर को नहीं जानता था. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच के लिए शनिवार को स्कूल परिसर में कई परिजनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. लेकिन सीबीआई जांच की मांग पर हरियाणा के PWD मंत्री नरबीर सिंह का गैरजिम्मेदाराना बयान दे दिया.

नरबीर सिंह से जब पूछा गया कि क्या राज्य सरकार प्रद्युम्न की मौत की जांच सीबीआई से करवाएगी, तो मंत्री ने कहा कि आजकल सीबीआई जांच की मांग करना एक चलन (फैशन) बन गया है. मंत्री जी यहीं नहीं रुके उनसे जब पूछा गया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी तो उन्होंने कहा कि 'ऐसी घटना दोबारा ना हो इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती.