लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट में बहुखंडी भवन की लिफ़्ट सोमवार सुबह अचानक नीचे गिर गई। उस वक़्त लिफ़्ट में अधिवक्ता व कर्मचारी समेत करीब 20 लोग मौजूद थे। कई वकीलों सहित 12 लोगों को चोट लगी है। इन सभी को तत्काल समीप के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार लिफ़्ट भूतल से आठवीं मंज़िल पर जा रही थी। चौथी मंजिल पार करते ही लिफ़्ट बंद हो गई और सीधे नीचे आकर गिरी। ज़ोरदार आवाज़ सुनकर कचेहरी में अफ़रातफ़री मच गई। अधिवक्ताओं ने लोहे की रॉड की मदद से लिफ़्ट के गेट को खोला और ज़ख़्मी लोगों को बलरामपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे।

वज़ीरगंज एसओ पंकज सिंह के मुताबिक़ 11 अधिवक्ता व कर्मचारी घायल हुए हैं। कई अधिवक्ताओं का कहना है कि रखरखाव नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।