चुनाव जीतने पर सारे आपराधिक केस खत्म कराने का किया था वादा

नई दिल्ली: दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया और यूट्यूब की मानें तो राम रहीम की तीन बेटियों में से एक हनी प्रीत इंसा ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद डेरा प्रमुख के खिलाफ सारे केस खत्म करने का वादा किया था। राम रहीम के हिरासत में जाने के बाद हनी प्रीत ने कहा है कि बीजेपी ने हम सबको धोखा दिया है। सोशल मीडिया में अखबार की कटिंग और यूट्यूब में किये जा रहे दावों की मानें तो 2014 में चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ शीर्ष नेताओं ने राम रहीम के साथ इस तरह की डील की थी। डील में तय हुआ था कि राम रहीम अपने समर्थकों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। राम रहीम से भाजपा द्वारा वादा किया गया था कि अगर उनके समर्थन के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो उनपर लगे सारे आपराधिक मुकदमों को खत्म करवा दिया जाएगा।