नई दिल्ली: तीन तलाक के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से दलीलें रखने वाले देश के जाने माने वकील और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कोर्ट के आदेश के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह फैसले का स्वागत करते हैं और यह किसी प्रकार से कोई झटका नहीं है. कपिल सिब्बल ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हैं. यह पर्सनल कानून की रक्षा करता है और साथ ही साथ तीन तलाक की निंदा करता है. दूसरे कांग्रेसी दिग्गज सलमान खुर्शीद ने इस पूरे मामले में पांच जजों की कोर्ट के लिए न्यायमित्र की भूमिका निभाई. उनका मानना था कि यह नियम इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ है.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए तीन तलाक को 'असंवैधानिक' व 'मनमाना' करार दिया. तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा, 'इस्लाम का हिस्सा नहीं' है. पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन मतों से दिए अपने फैसले में कहा कि तीन तलाक को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है.