लखनऊ: एटीएस उ0प्र0 द्वारा खतरनाक आपरेशन्स को कुशलता से अंजाम देने, अपराध एवं आतंकवाद की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलों के स्वॉट टीमों को और अधिक व्यवसायिक दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि दक्षकर्मी विकट परिस्थितयों में अपराधियों का मुकाबला विशेषज्ञतापूर्ण तरीके से कर सकें l इसके दृष्टिगत UP ATS द्वारा लखनऊ, अमौसी स्थित अपने प्रशिक्षण केंद्र SPOT पर 21 अगस्त 2017 से 23 सितम्बर 2017 तक 05 सप्ताह का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है l

● प्रशिक्षण में जनपद आगरा तथा वाराणसी जिलों की स्वॉट टीमें भाग लेंगी l

● दोनों जनपदों से कुल 41 पुलिस कर्मी प्रशिक्षण में भाग लेगे l

● मूल प्रशिक्षण 4 सप्ताह का होगा l

● पांचवा सप्ताह परीक्षा का होगा, जिसमें इन चारों सप्ताहों में प्राप्त किये गए गहन प्रशिक्षण की लिखित एवं शारीरिक परीक्षा ली जाएगी l

● 05 चरणों में प्रशिक्षण आयोजित कर जोनल मुख्यालय के जिलों के स्वॉट टीमों को दक्ष किया जाएगा ताकि High Risk Operations,अपराधों तथा आतंकवादी गतिविधियों से निपटने में सक्षम हो सकें l

● स्वॉट टीमों को रेड के तरीके, रूम इन्ट्री/तलाशी के तरीके, अभियुक्तों की गिरफतारी एवं हथकडी लगाने के तरीके आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

● प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के समापन के बाद पुनः दूसरे जोनल मुख्यालय के जिलों को नामित कर प्रशिक्षण कराया जायेगा ।