प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल का व्यापारी महासम्मेलन आयोजित

लखनऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल उ0प्र0 लखनऊ मण्डल के तत्वाधान में यहां राॅय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में आयोजित हुये व्यापारियों के महासम्मलेन में आये व्यापारियों ने जीएसटी में सामने आ रही विसंगतियों को दूर करने एवं अन्य कई विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठायी। इसके साथ ही विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यापारियों को सम्मानित करने के साथ ही प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल की लखनऊ मण्डल इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी। इससे पहले महासम्मेलन की शुरूआत प्रदेश के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित एवं भारत माता को नमन कर किया तत्पश्चात लखनऊ मण्डल के प्रभारी डा0 पी0सी0 गुप्ता, राहुल गुप्ता-जिलाध्यक्ष, खालिद कादरी जिला अध्यक्ष युवा इकाई, अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में लखनऊ मण्डल के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं इस दौरान प्रमुख व्यापारियों राजीव अग्रवाल, राजीव मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, गनेश यादव आदि व्यापारियों को सम्मानित किया। व्यापारी महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अनूप शुक्ला ने कहा कि जीएसटी में विसंगतियों से प्रदेश व्यापारी परेशान है, एक तरफ सरकार देश में एक टैक्स की बात करती है परन्तु मंडी शुल्क भी लेती है, जीएसटी के लिये व्यापारियों को अभी और समय दिया जाना चाहिए था, सरकार जीएसटी को लेकर अभी तक पूर्ण जानकारियां व्यापारी तक पहंुचाने में विफल रही है। हमारी देश और प्रदेश की सरकार से मांग है कि व्यापारी बीमाराशि दो गुना किया जाये, मंडी शुल्क की समाप्ति हो, जीएसटी पर जिन वस्तुओं पर अधिक शुल्क लगा है उनपर संतुलन बैठाये, जीएसटी में जो जटिलतायें आ रही है उनको दूर किया जाये, जीएसटी के सर्वर में आ रही खामियों को दूर किया जाये, अनाज को टैक्स फ्री किया जाये। श्री शुक्ला ने महासम्मेलन में आये व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यापारियों से सम्बन्धित समितियां सरकार बनाये। अति छोटे एवं फेरी वाले व्यापारियों के विस्थापन नीति पर और सक्रियता से काम हो साथ ही व्यापारियों से आह्वान किया गया कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो परन्तु व्यापारिक समस्याओं के लिये एकजुट होकर अपनी आवाज बुलन्द करें। महासम्मेलन के मौके पर लखनऊ मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलायी गयी और प्रमुख पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह और शाॅल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में डा0 पी0सी0 गुप्ता ने कहा कि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को सूचना प्रौद्योगिकी की नयी तकनीक से जोड़कर एक दूसरे में सहयोग की भावना एवं संगठन को मजबूती का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक लखनऊ मण्डल के लोगों को भी सम्मानित किया गया। व्यापारी महासम्मेलन में संचालक मुरलीधर जायसवाल, राजीव अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, श्री सज्जन लाल, प्रदेश महामंत्री श्री के0के0 गुप्ता, जीतेश हरायण-झांसी, हरिओम सिंह-पूर्वांचल प्रभारी, रूपेश कुमार-मिर्जापुर, मोहित अग्रवाल-आगरा, राम कुमार गुप्ता- प्रमुख सचिव, मुन्ना सोनी महासचिव वाराणसी, विनय अग्रवाल, लाल चंद यादव, संजीव अग्रवाल-अलीगढ़ अमरेन्द्र पाण्डेय, अकरम खान, डा0 भारती पाण्डेय, मनीषा जैन, किरन जायसवाल, भारती गुप्ता मौजूद रहे। व्यापारी महासम्मेलन की सफलता में आयोजकों राहुल गुप्ता, खालिद कादरी, निर्मल श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, अमित अवस्थी, रफीक अहमद, रविकान्त पाण्डे, भेवन्त अग्रवाल, प्रवीण पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।