महाराजगंज के 11 अफसर सस्पेंड, 7 का ट्रांसफर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुशासनात्मक डंडा चलाते हुए आज (10 अगस्त को) महाराजगंज जिले के 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है जबकि सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री ने जिले की समीक्षा बैठक के दौरान सख्त तेवर अपनाते हुए ये कदम उठाया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में पुरंदरपुर एसओ विनोद कुमार राय, फरेंदा के एसओ चंद्रेश यादव, एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, बीडीओ संजय श्रीवास्तव, एसओ बेसिक रवि सिंह, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल शामिल हैं।

इनके अलावा लोक निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर बी एन ओझा, जिला अस्पताल के डॉक्टर अरशद कमाल, डॉक्टर वाजपेयी और डॉक्टर ठाकुर शैलेश कुमार सिंह को भी मुख्यमंत्री ने विभागीय काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। योगी ने सात अफसरों का तबादला भी किया है।

मुख्यमंत्री ने जिन सात अधिकारियों का तबादला किया है उनमें डीसीएन आरएनएम अशोक कुमार मौर्या, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देवी, एएमएएसओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, डीएसओ अतिमत तिवारी,एसओ पनियारा सुधीर कुमार सिंह, एसओ श्याम देवरवा श्रीकांत राय और एसओ कोठीभार रमाकांत यादव भी शामिल हैं।