नई दिल्ली: गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का हाई वोल्टेज ड्रामा बंद होने के नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी की तमाम कोशिशों को धराशाई करते हुए कांग्रेस ने अपने ही आठ विधायकों को निष्काषित कर दिया है। पार्टी ने जिन आठ विधायकों पर कार्रवाई की है उनपर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान व्हिप को नहीं माना था। जिस वजह से पार्टी आलाकमान ने आठ विधायकों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया।
बता दें कि भाजपा के खिलाफ गुजरात से राज्यसभा सीट का चुनाव जीतकर सांसद बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को पार्टी का रणनीतिकार और संकटमोचक माना जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लंबे समय से राजनीतिक सचिव पटेल पार्टी के सबसे शक्तिशाली पदाधिकारियों में शामिल रहे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के केंद्र में सत्तासीन रहने के दौरान अहमद ने केंद्र सरकार में शामिल होने के पूर्व चार प्रधानमंत्रियों के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया था।