नई दिल्ली: मंगलवार (आठ अगस्त) को गुजरात राज्य सभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के 44 विधायक राज्य में वापस पहुंच चुके हैं। ये सारे विधायक करीब दो हफ्ते से बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में रह रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुजरात पहुंचे कांग्रेसी विधायकों को आनंद के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया है। गुजरात राज्य सभा की तीन सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल उम्मीदवार हैं। पूर्व कांग्रेसी नेता बलवंत सिंह राजपूत के राज्य सभा में उतरने से अहमद पटेल की जीत को लेकर आशंका जताई जा रही है। बीजेपी ने तीसरी सीट के लिए राजपूत को समर्थन देने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कांग्रेस के मुख्य सचेतक शैलेश परमार ने आनंद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे सभी विधायक वापस लौट आये हैं और आनंद के एक रिसॉर्ट में रूके हुए हैं।’’ हवाईअड्डे से सभी विधायकों को सीधा निजानंद नामक रिसॉर्ट में ले जाया गया। परमार ने कहा, ‘‘हमारे सभी विधायकों ने यहां तक कि ‘रक्षाबंधन’ के दिन भी घर नहीं जाने और कांग्रेस पार्टी के वफादार सिपाही बने रहने का फैसला किया है। वे सभी साथ रहेंगे और कल राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए आणंद से (गांधीनगर) जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अहमद पटेल और राज्य कांग्रेस प्रमुख भरतसिंह सोलंकी उनसे मिलने आनंद आएंगे।’’ विधायकों ने रिसॉर्ट में पुलिस सुरक्षा नहीं ली है।