पटना: बिहार में सत्ता से दूर होने के बाद तेजस्वी यादव अब नीतीश के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. चंपारण से तेजस्वी नीतीश कुमार के खिलाफ हुंकार भरेंगे जिसकी शुरूआत 9 अगस्त से होगी.

9 अगस्त से शुरू होने वाले इस अभियान और यात्रा को तेजस्वी ने जनादेश अपमान यात्रा नाम दिया है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमें नहीं पता था कि नीतीश जी बापू के कातिलों के साथ हो जाएंगे ऐसे में हम सबसे पहले सत्याग्रह की धरती पर बापू के चरणों में जाकर उनसे मांफी मांगेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि जनादेश का अपमान हुआ है इसके लिए पूरे बिहार में जनादेश अपमान यात्रा करेंगे. 9 अगस्त को चंपारण से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे फिर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अररिया, सुपौल समेत सभी इलाकों में यात्रा कर के नीतीश कुमार का सच सबके सामने रखेंगे. मालूम हो कि विपक्ष में बैठने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.