चित्तूर (आंध्रप्रदेश): आंध्र प्रदेश में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें स्पेन के चार नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना प्रदेश के चित्तूर जिले में हुई. इस हादसे में स्पेन के ही दो अन्य लोग घायल हो गए.

बताया जाता है कि चित्तूर जिले में आज एक मिनी बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो जाने पर स्पेन के चार नागरिकों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई. दुर्घटना में स्पेन के दो अन्य नागरिक घायल भी हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

यह विदेशी नागरिक अनंतपुरामू जिले से पुडुचेरी जा रहे थे. रास्ते में मदनापल्ले-पुंगानूरू मार्ग के एक मोड़ पर मिनी बस और ट्रक की टक्कर हो गई. विदेशी नागरिक स्पेन के समूह द्वारा संचालित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से अनंतपुरामू के एक गांव में शुरू किए गए विकास कार्यों को देखने आए थे.

चित्तूर जिले के कलेक्टर पीएस प्रद्युम्न ने मदनापल्ले के उप-कलेक्टर वेत्री सेल्वी को निर्देश दिया कि वह घायलों के लिए इलाके के अस्पताल में चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करें और मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए.