नई दिल्‍ली : नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. वह 31 अगस्‍त तक आयोग को अपनी सेवाएं देंगे. पनगढ़िया ने कहा है कि वह वापस एकेडमिक में लौटेंगे. योजना आयोग की जगह नीति आयोग बनने के बाद पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्‍यक्ष है. देश की नीति और विकास प्रक्रिया को नई दिशा देने के लिए मोदी सरकार ने योजना आयोग को खत्म करके नीति आयोग की शुरुआत की थी.

अभी तक उनके इस्‍तीफा देने के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पनगढ़िया ने अपने इस फैसले से पीएमओ को भी अवगत करा दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल असम के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं. लिहाजा पनगढ़िया के इस्तीफे पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है.

अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अध्‍यापन करने वाले 62 वर्षीय पनगढ़िया को प्रधानमंत्री मोदी ने ही नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष के तौर पर चुना था. उनकी पहचान दुनिया के अनुभवी अर्थशास्त्री में होती है.