नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राष्ट्रगान वन्दे मातरम को लेकर उपजे विवाद की आग उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है. वन्दे मातरम को लेकर समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बयान पर मेरठ के हिंदूवादी संगठनों में उबाल देखने को मिल रहा है.

मेरठ में हिंदू स्वाभिमान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने अबू आजमी का सिर काटकर गेट वे ऑफ इंडिया पर लटकाने वाले को पांच लाख रुपये के इनाम देने की पेशकश की है.

अमित भारद्वाज ने महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा वंदे मातरम का विरोध किए जाने की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कट्टरवादी मुस्लिमों द्वारा ऐसी बात कहना देशद्रोह है. वंदे मातरम का गायन देश के प्रति आस्था से जुड़ा मामला है. भारत में रहते हुए जो वंदे मातरम का विरोध करेगा उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे लोगों को भारत छोड़ देना चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अबू आजमी ने कहा था कि वे मर जाएंगे लेकिन वन्दे मातरम नहीं गाएंगे. आजमी के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था.